AAP नेताओं ने हाथों में तख्ती लेकरसंसद में लगाए नारे, PM मोदी से की ये अपील

नई दिल्ली/विद्या भूषण शर्मा ( लाइव इंडिया न्यूज़ 18 )कृषि कानूनों के खिलाफ जहां एक और किसान आंदोलन (Farmers Protest) कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दल केंद्र की मोदी सरकार को घेरती नजर आ रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और भगवंत मान ने संसद में पीएम मोदी सामने जमकर नारेबाजी की. पीएम मोदी संसद के सेंट्रल हॉल में मदन मोहन मालवीय और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे.

हाथों में तख्ती लेकर संसद में हुई नारेबाजी
संसद भवन में आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और भगवंत मान ने पीएम मोदी के सामने हाथ में तख्ती लेकर नारा लगाया कि किसान विरोधी काला कानून वापस लो, अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो, पूंजीपतियों के लिए बनाया गया कानून वापस लो. संजय सिंह के हाथ में जो तख्ती थी उसपर लिखा था, ‘काला कानून वापस ले, MSP का कानूनी अधिकार दो.

बहरे कानो को सुनाने के लिये तानाशाह सरकार को जगाने के लिये संसद में प्रधानमंत्री के सामने किसानो के हक़ में हंगामा “किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो” अन्नदाताओं को आतंकवादी कहना बंद करो। pic.twitter.com/X8MF2pxnad— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) December 25, 2020

AAP नेताओं ने की कानून वापस लेने की अपील
संसद से जब पीएम मोदी जान लगे तो संगरूर से लोक सभा सांसद भगवंत मान ने उन्हें आवाज देते हुए कहा, प्रधानमंत्री जी, लाखों किसान ठंड में मर रहे हैं. अन्नदाता मर रहे हैं. सर, तीनों कानून वापस ले लीजिए सर, प्रधानमंत्री जी सुनिए. इस दौरान लोकसभाध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता और राज्य सभा में नेता विपक्ष गुलाम नबी आजाद, लोक सभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी मौजूद थे.

PM मोदी ने बताएं कृषि कानूनों के फायदे 
वहीं आज किसानों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, इन कृषि सुधार के जरिए हमने किसानों को बेहतर विकल्प दिए हैं. इन कानूनों के बाद आप जहां चाहें जिसे चाहें अपनी उपज बेच सकते हैं. आपको जहां सही दाम मिले आप वहां पर उपज बेच सकते हैं. आप न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी MSP पर अपनी उपज बेचना चाहते हैं? आप उसे बेच सकते हैं. आप मंडी में अपनी उपज बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं. आप अपनी उपज का निर्यात करना चाहते हैं? आप निर्यात कर सकते हैं. आप उसे व्यापारी को बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं. आप एफपीओ के माध्यम से उपज को एक साथ बेचना चाहते हैं? आप बेच सकते हैं. आप बिस्किट, चिप्स, जैम, दूसरे कंज्यूमर उत्पादों की वैल्यू चेन का हिस्सा बनना चाहते हैं? आप ये भी कर सकते हैं.