पटना के धनरुआ में प्रतिशोध में युवक की हत्या, आरोपित समेत दस के घर को फूंका

पटना। पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र के जोधीचक गांव में प्रतिशोध में एक युवक की शनिवार सुबह गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या से आक्रोशित लोगों ने आरोपित समेत दस लोगों के घरों को आग के हवाले कर दिया। घटना की सूचना के बाद धनरुआ समेत आठ थानों की पुलिस स्थिति को नियंत्रित करने के लिए गांव में कैम्प कर रही है।

murder at patna dhanrua

घटना के बाद पूरा गांव खाली हो गया है। मृत युवक की पहचान गांव के ही धीरेंद्र पासवान (35 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया जाता है कि सुबह करीब 7 से 8 बजे बीच धीरेंद्र कहीं से गांव आ रहा था। गांव पहुंचते ही दो बाइक पर सवार अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।

दस दिन पहले जेल से निकला था धीरेंद्र

धीरेंद्र दस दिन पूर्व जेल से बाहर आया था। गांव के ही जन वितरण प्रणाली विक्रेता खुबल यादव की हत्या के मामले में धीरेंद्र जेल गया था। वर्ष 2022 में खुबल यादव की हत्या हुई थी। बताया जा रहा है कि इसी हत्या के प्रतिशोध में धीरेंद्र पासवान की आज हत्या हुई है। धीरेंद्र की हत्या का आरोप खुबल यादव के पुत्र विकास पर लगा है।

हत्या की सूचना से आक्रोशित धीरेंद्र के परिवार वाले विकास के घर पर हमला कर दिए और घर को आग के हवाले कर दिया। विकास के घर के साथ ही आसपास के दस लोगों के घरों में भी आग लगा दिया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बुलाई गई है। गांव में स्थिति तनावपूर्ण बनी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *