पंचायत चुनाव में वोटरों को परोसने के लिए लाई गई एक ट्रक शराब बरामद

मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। उत्पाद विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने औरंगाबाद के मदनपुर थाना के बाजिदपुर गोबराहा से पंचायत चुनाव में वोटरो को परोसने के लिए लाई गई एक ट्रक अवैध शराब बरामद की है।

ट्रक पर 592 पेटी देशी शराब लदा था जिसे वाहन समेत जब्त कर लिया गया है। वाहन का चालक मौका देख फरार हो गया। ट्रक पर 592 पेटी में 300 एमएल का 14 हजार 800 बोतल यानी कुल मिलाकर 4 हजार 440 लीटर देशी शराब लदा था।

छापेमारी में मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह, निरीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं मदनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा शामिल रहे। मद्य निषेध विभाग के अवर निरीक्षक कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को देर रात गुप्त सूचना पर छापेमारी कर बाजिदपुर गोबराहा गांव से एक ट्रक से 592 पेटी में कुल 4 हजार 440 लीटर देषी शराब बरामद किया गया।

ट्रक को भी जब्त कर लिया गया। इस मामले में गाड़ी मालिक सहित अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।