छठ घाट से लौट रहे श्रद्धालु की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

दाउदनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कार्तिक छठ व्रत पर शनिवार को सोननद के छठ घाट से उद्याचल सूर्य को अध्र्य देकर घर लौट रहे एक श्रद्धालु की ट्रैक्टर से कुचल कर मौत हो गई।

http://कोरोना का नहीं दिखा डर, उद्याचल सूर्य को अर्घ्य अर्पण के साथ कार्तिक छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान संपन्न

मृतक बच्चन कुमार गौतम(49वर्ष) खुदवां थाना क्षेत्र के अंकोढ़ा गांव का निवासी था। वर्तमान में वह पिछलें कई वर्षों से दाउदनगर के सिनेमा हॉल के पीछे रह रहा था। बताया जाता है कि सुबह में सूर्यदेव को अध्र्य देने के बाद वह ट्रैक्टर से सपरिवार घर वापस लौट रहा था। वह वाहन के ट्रेलर पर बैठा था। इसी दौरान दाउदनगर-नासरीगंज सोन नदी पुल के नीचे कच्चें रास्तें पर स्पीड में वाहन चला रहे चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया, जिससे वह फिसल कर ट्रैक्टर के नीचे जा गिरा और वाहन के पिछले चक्का से कुचल कर गंभीर रुप से घायल हो गया।

आनन-फानन में उसे इलाज के लिए दाउदनगर पीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद चालक वाहन को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त करने के साथ ही शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा है।