पटना में आयोजित होनेवाले सम्राट अशोक जयंती समारोह को सफल बनाने के हेतु नबीनगर में बैठक संपन्न

नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। पटना में आगामी 8 अप्रैल को आयोजित सम्राट अशोक जयंती समारोह को सफल बनाने के लिए नबीनगर के मारवाड़ी धर्मशाला में मंगलवार को एक बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता डॉ. उदल मेहता ने की जबकि संचालन मंडल अध्यक्ष मुकेश साव ने किया। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने कहा कि नबीनगर विधानसभा से हजारों हजार की संख्या में चक्रवर्ती सम्राट अशोक के अनुयाई आगामी होने वाले 8 अप्रैल के कार्यक्रम में जाएंगे। कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से औरंगाबाद से जितने लोग पहुंचेंगे, उप सभी की यही मांग होगी चक्रवर्ती सम्राट अशोक जयंती पर राष्ट्रीय छुट्टी की घोषणा भारत सरकार करें।

बैठक में क्रीडा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक सुरेंद्र कुमार सिंह, किया इसमें मुख्य रूप सेहसपुरा मंडल के अध्यक्ष अमन कुशवाहा, पूर्व जिला कोषाध्यक्ष सुशील कुमार सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता चितरंजन कुमार सिंह, ग्रामीण मंडल महामंत्री लल्लू सिंह, जितेंद्र मेहता, पंचायत समिति प्रतिनिधि धर्मेंद्र मेहता, राजदेव मेहता उप मुखिया, उदय कुमार मेहता, रितेश कुमार वार्ड सदस्य, पिंटू कुमार मेहता वार्ड सदस्य, अजय राजवंशी, बसंत मेहता, डॉ उपेंद्र मेहता, डॉ. हरी प्रसाद मेहता, डॉ. सुदामा मेहता, विकास कुमार मेहता उप मुखिया प्रतिनिधि,. जितेंद्र मेहता उपसरपंच, लल्लू कुमार मेहता आदि उपस्थित रहे।