हाजीपुर : वैशाली जिले के महुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर बेझा गांव में प्रेम प्रसंग में स्वजन के शादी से इंकार करने पर प्रेमी व प्रेमिका ने घर के पास स्थित आम के बगीचे में एक साथ गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। मृतक प्रेमी की पहचान बिशनपुर बेझा गांव निवासी लालदेव पासवान के 21 वर्षीय पुत्र रतन कुमार तथा प्रेमिका की पहचान बिशनपुर कन्हौली गांव निवासी नरेश पासवान की 19 वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के बाद स्जवन में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। जानकारी के अनुसार बुधवार की शाम पांच बजे के करीब महुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर बेझा गांव स्थित लाइन होटल के पास आम के बगीचे में प्रेमी प्रेमिका ने गले में फंदा डालकर खुदकुशी कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भिड़ जुट गई।
लोगों ने दोनों के शव को फंदे से उतार कर आनन-फानन में इलाज के लिए महुआ अनुमंडल अस्पताल लेकर गए। जहां से डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सक ने मृत घोषित करने के बाद स्वजन दोनों को लेकर अंतिम संस्कार के लिए जाने की तैयारी कर ही रहे थे कि मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया। हालांकि इस दौरान दोनों के स्वजन ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर रहे थे।
दो वर्षों से दोनों में चल रहा था प्रेम प्रसंग
ग्रामीणों के मुताबिक रतन एवं चांदनी के बीच करीब दो वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसकी जानकारी दोनों के स्वजन को भी थी, लेकिन गांव का मामला होने के कारण लड़के के परिजन उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। इससे दोनों की शादी नहीं होने की उम्मीद देख दोनों मिलने के लिए बगीचे में पहुंचे जहां दोनों ने साथ जीने मरने की कसम खाते हुए आम के डाली में रस्सी का फंदा डालकर एक साथ लटक गए। दोनों को लटकते देख आस पास के लोगों ने शोर मचाना शुरू किया लेकिन जबतक लोग मौके पर पहुंचे दोनों की मौत हो चुकी थी।
थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के विशनपुर बेझा गांव में प्रेम प्रसंग में एक युवक एवं युवती ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी। स्वजन ने दोनों शव को छुपा दिया था। शव का बिना पोस्टमार्टम कराए ही ठिकाने लगाने की फिराक में थे। तभी किसी माध्यम से पुलिस को सूचना मिली थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।
(आप हमें Facebook, X, Instagram और Youtube पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. Whatsapp channel से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)