अंबा औरंगाबाद। प्रखंड क्षेत्र के नरहर अंबा गांव में मंगलवार की दोपहर विद्युत की चपेट में आकर पति-पत्नी की मौत हो गई। मृतक की पहचान अर्जुन पाठक और उनकी पत्नी सुनीता देवी के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि मृतका सुनीता देवी कपड़ा धोकर आंगन में सुखाने गई थी। इसी क्रम में गिला कपड़ा बिजली के तार के संपर्क में आ गया। जिससे वह करंट की चपेट में आ गई। पत्नी को छटपटाता देख अर्जुन पाठक उसे बचाने गए परंतु वे भी बिजली की चपेट में आ गए। जब उनके बेटे ने दोनों को आंगन में मूर्छित देखा तो शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। परिजन दोनों को लेकर सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचे जहां डॉक्टरों ने जांच के उपरांत दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से परिजन एवं गांव में शोक व्याप्त है।