रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। रफीगंज रेलवे परिसर में स्टेशन अधीक्षक मो. फरीद अहमद को सेवानिवृत होने पर समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई। विदाई समारोह की अध्यक्षता एवं संचालन स्टेशन उपाधीक्षक सुनील शर्मा ने किया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यातायात निरीक्षक प्रमोद कुमार, परैया के स्टेशन अधीक्षक आरआर सिंह, इस्माइलपुर स्टेशन के अधीक्षक सुधीर कुमार एवं अन्य रेल कर्मियों ने अंगवस्त्र एवं पुष्प की हार पहनाकर विदाई दी। स्टेशन उपाधीक्षक ने कहा कि मो. फरीद सन 1992 में रेलवे जुड़े थे। वे जुलाई 2019 में रफीगंज में स्टेशन स्टेशन अधीक्षक के रूप में आए। अबतक सभी कर्मियों को साथ लेकर चलने का काम किए हैं ।उनके कार्यकाल में बहुत कुछ सीखने को भी मिला है।
वक्ताओं ने कहा कि वे सभी स्टाफ को लेकर एक साथ चले। उनकी सहानुभूति सभी स्टाफ पर रही है ।उन्होंने अपने कार्यकाल में बढ़-चढ़कर सराहनीय कार्य किया है। सारे स्टाफ इनसे ख़ुश थे। वही सेवानिवृत स्टेशन अधीक्षक मो. फरीद ने कहा कि कार्य के दौरान अनुशासन, मित्रता के साथ कार्य करना चाहिए। राजनीति से परे रह कर कार्य करे। अपने कार्य को सुचारू ढंग से करे।
उन्होंने अपने कार्य का श्रेय स्टाफ एवं मित्रों को दिया। कहा कि लोगों को धैर्य के साथ कार्य करना चाहिए। एक दिन सभी को जाना है। आना जाना लगा रहता है। इस मौके पर रेलकर्मी मनोज कुमार, धनंजय कुमार, पप्पू कुमार, राजेश कुमार दास, हरेंद्र कुमार, प्रगति पांडेय,परिचालन स्टेशन प्रबंधक मो. शहाबुद्दीन, रामविलास चौधरी, एसके सिंहा, राजीव रंजन, सुनिल शर्मा, शंभू शर्मा, विनय कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर आरएन मुर्मू, पोर्टर पंकज कुमार, अजीत कुमार, विजय कुमार, प्रमोद कुमार, समाजसेवी अरिवंद कुमार भगत, राणा सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)