बालू के अवैध खनन में लगे एक दर्जन वाहन जब्त, चार गिरफ्तार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा के निर्देश पर बालू के अवैध खनन एवं परिवहन की रोकथाम हेतु मंगलवार को सोननद में बारुण एवं दाउदनगर थाना क्षेत्र में अभियान चलाया गया।

इस दौरान दाउदनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार ऋषिराज के नेतृत्व में गठित टीम ने शिवाला घाट पर छापेमारी कर 8 ट्रक एवं 2 डम्फर जब्त किया। मौके से बालू के अवैध खनन में लिप्त रोहतास जिले के नासरीगंज थाना के खुटहन निवासी निरंजन कुमार, इसी जिले के कच्छवां थाना के मंगरांव निवासी आकाश कुमार, उतर प्रदेश के गाजीपुर के सादात थाना के कनेरी निवासी शशिकांत यादव एवं बक्सर जिले के ईटाढ़ी थाना के बालाखेम निवासी शशि यादव को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी अभियान में दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली, दाउदनगर थाना के पुअनि गिरीन्द्र कुमार सिंह, सअनि नंदकिशोर यादव, कमरूल होदा एवं थाना रिजर्व बल शामिल रहे। इस मामले में दाउदनगर थाना में भादवि की धारा 379, 411, एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा-04, 21, बिहार समानुदान खनिज, अवैध खनन भंडारण, परिवहन नियमावली-2019 के नियम 11/43, इसी नियमवाली के यथा संशोधित नियमावली 2021 के धारा-56 के तहत कांड सं.-414/22 दर्ज किया गया है।

इसके अलावा बारूण थाना क्षेत्र में भी अवैध खनन के विरुद्ध अभियान में खरगावां के पास रोड पर से 02 ट्रको को जब्त किया गया है। इस मामले में बारूण थाना में भी भादवि की धारा 379, 411, एमएमडीआर एक्ट 1957 की धारा- 04/21, बिहार समानुदान खनिज, अवैध खनन भंडारण, परिवहन नियमावली-2019 के नियम 11/43, इसी नियमवाली के यथा संशोधित नियमावली 2021 के धारा-56 के तहत कांड सं.-329/22 दर्ज किया गया है। बालू के अवैध खनन में लिप्त गिरफ्तार सभी लोगो को पुलिस ने जेल भेज दिया है।