पंचायतों में योजनाओं को अवरुद्ध व गड़बड़ी के जिम्मेवार अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का फरमान जारी

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने शुक्रवार को समाहरणालय सभा कक्ष में पंचायतों की जांच के मद्देनजर सभी जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

समीक्षा बैठक में जिलास्तरीय पदाधिकारियों ने पंचायतों की जांच के दौरान योजनाओं में पाई गई कमी को जिलाधिकारी के समक्ष उजागर किया। डीएम ने निर्देश दिया कि समेकित जांच प्रतिवेदन के अनुसार योजनाओं के अवरुद्ध-गड़बड़ी होने में जिन पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, कर्मी आदि द्वारा अनियमितता बरती गई है, उनपर अविलंब कारण पृच्छा करें एवं स्पष्टीकरण का उत्तर असंतोषजनक प्राप्त होने पर जांच प्रतिवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज करते हुए अविलंब विभागीय कार्रवाई प्रारंभ करें।

समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त मंजू प्रसाद, अपर समाहर्ता गोविंद चैधरी, वरीय उप समाहर्ता फतेह फैयाज, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी मनोज कुमार, डीआरडीए के डायरेक्टर बालमुकुंद प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार, वरीय उप समाहर्ता अनिशा भारती, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी नीलम मिश्रा, जिला कृषि पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।