आदित्या मल्टीकॉम पर 22.46 करोड़ की बालू चोरी का मामला दर्ज

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में सोननद के विभिन्न घाटों से बालू खनन का कार्य करनेवाले मेसर्स आदित्या मल्टीकॉम कंपनी पर 22 करोड़ 46 लाख 17 हजार 13 रुपये के खनन राजस्व चोरी का मामला दर्ज हुआ है।

यह मामला जिला खनन निरीक्षक आजाद आलम ने नबीनगर एवं बारुण थाना में दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार नबीनगर के दंगवार-बी घाट कोइरीडीह में कंपनी ने सोन नदी से 300 मीटर के अंदर बालू का भंडारण किया था। पीएमयू के आंकड़ो में यह भंडारण 2143600 सीएफटी दर्शाया गया जबकि भौतिक निरीक्षण में भी इसे 2143600 सीएफटी दर्शाया गया है लेकिन जांचोपरांत दंगवार-बी घाट कोइरीडीह में बालू का भंडारण शून्य पाया गया।

इससे स्पष्ट होता है कि आदित्या मल्टीकॉम के संचालकों एवं कर्मियों द्वारा बिना प्रीपेड ई चालान निर्गत किए 2143600 सीएफटी बालू की न सिर्फ चोरी कर ली गयी बल्कि सरकार को राजस्व 11,17,98,740 रुपए की क्षति दी गई। वही खनन निरीक्षक ने बारुण थाने में भी प्राथमिकी दर्ज कर मेसर्स आदित्या मल्टीकॉम पर 11,28,18,273 रुपये की बालू चोरी का आरोप लगाया है।

प्राथमिकी में बताया गया है कि मेसर्स आदित्या मल्टीकॉम को सहसपुर में पीएमयू की ओर से बालू का भंडारण शून्य सीएफटी दर्शाया गया, जबकि भौतिक सत्यापन में 497501 सीएफटी बालू पाया गया। धमनी के पास पीएमयू की ओर से शून्य सीएफटी दर्शाया गया जबकि भौतिक सत्यापन में 52500 सीएफटी बालू पाया गया।

ADVT

इसी प्रकार कादिरपुरा में पीएमयू की ओर से उपलब्ध कराए गए आंकड़ों में 2306150 सीएफटी बालू बताया गया, जबकि भौतिक सत्यापन में 693000 सीएफटी पाया गया। इससे स्पष्ट होता है कि अनुज्ञप्तिधारी के संचालक ने बिना प्रीपेड ई चलान निर्गत कर सहसपुर व धमनी से 550000 सीएफटी बालू का अवैध भंडारण किया तथा कादिरपुरा के स्थल से 1613150 सीएफटी बालू का अवैध प्रेषण किया गया। किसी भी व्यक्ति द्वारा भौतिक सत्यापन में संधारित पंजी प्रस्तुत नहीं की गई है। खान निरीक्षक ने बताया कि 11,28,18,273 रुपये राजस्व की क्षति हुई है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं. व्हाट्सएप ग्रुप व टेलीग्राम एप पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें. Google News पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें)