हसपुरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। हशरत मोहानी साइंस घर की ओर से आगामी 10 और 11 जुलाई को उर्दू मिडिल स्कूल पीरु में बच्चों के बीच एक कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यशाला में अनुभवी लोगों द्वारा छात्र छत्राओं को बताया जाएगा कि बाल अखबार निकालने के लिए किन किन बातों का ख्याल रखा जाएगा। इसे बेहतर बनाने के लिए कहानी, कविता, लेख के अलावे अन्य तरह के आर्टिकल का समावेश किया जाएगा।
लघुकथा, यात्रा वृतान्त और संस्मरण के बारे में भी बताया जाएगा।कहानी, कविता और अन्य तरह का आर्टिकल लिखने के लिए भी जानकारी दी जाएगी।कार्यक्रम के सूत्रधार शिक्षाविद गालिब साहब ने बताया बच्चों के अंदर रचनात्मक कार्यों के प्रति बढ़ावा देने के लिए इस तरह का वर्कशाप का आयोजन किया जा रहा है। साइंस घर से जुड़े बाल वैज्ञानिकों के अलावे भी अन्य बच्चे और गार्जियन भी इस वर्कशॉप में भाग ले सकेंगे। सोशल डिस्टेंस और कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।