चुनाव आयोग से मिलेगा इंसाफ, चिराग के नेतृत्व वाली पार्टी ही असली लोजपा : अशरफ अली

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। लोक जनशक्ति पार्टी(चिराग गुट) के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशरफ अली ने कहा है कि चिराग पासवान के नेतृत्व वाली पार्टी ही असली लोजपा है और यह बात भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये जाने वाले फैसले से साफ हो जाएगा।

श्री अली ने पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान की जयंती पर 5 जुलाई से आरंभ होनेवाली आर्शीवाद यात्रा को सफल बनाने के लिए औरंगाबाद में पार्टी द्वारा की गई तैयारी की शनिवार को समीक्षा करने के बाद प्रेसवार्ता में कहा कि मुट्ठी भर चंद नेताओं को छोड़कर चिराग पासवान के नेतृत्व में पूरी पार्टी एकजुट है और इसकी झलक आर्शीवाद यात्रा में साफ दिखेगी। उन्होने कहा कि आर्शीवाद यात्रा शक्ति प्रदर्शन नहीं बल्कि पार्टी तोड़ने वालों के खिलाफ कार्यकर्ताओं के आक्रोश का प्रदर्शन होगा। इस यात्रा से ही यह साफ हो जाएगा कि असली लोजपा किसके नेतृत्व में कार्य कर रही है। श्री अली ने असली नकली को लेकर चुनाव आयोग में चल रही लड़ाई पर पूछे जाने पर कहा कि उन्हे आयोग पर पूरा भरोसा है और आयोग द्वारा दिए जाने वाले फैसले से भी साफ हो जाएगा कि चिराग पासवान के नेतृत्व वाली पार्टी ही असली लोजपा है।

उन्होने पार्टी संविधान का हवाला देते हुए कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव पांच वर्ष के लिए होता है। बीच में अध्यक्ष को अपदस्थ नही किया जा सकता है। अध्यक्ष के निधन या स्वेच्छा से पद त्याग करने पर ही अध्यक्ष का चुनाव कराने का प्रावधान है। विशेष परिस्थति में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दस सदस्य राष्ट्रीय प्रधान महासचिव से अध्यक्ष को अपदस्थ करने और नये अध्यक्ष के चुनाव के लिए आग्रह कर सकते है। इस आग्रह पर पार्टी की होनेवाली बैठक में 30 सदस्यों की अनिवार्य रूप से सहभागिता होनी चाहिए, तभी बैठक में लिए गये निर्णय प्रभावी होंगे।

पार्टी नेता ने कहा कि पशुपति कुमार पारस इस प्रावधान पर भी खरे नही उतरते है जबकि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के 66 सदस्यों ने वर्चुअली और फिजिकली बैठक में चार सांसदों को दल से निष्कासित किया है। ऐसे में दल से निष्कासित लोगो का पार्टी में किसी पद पर रहने का सवाल ही कहां पैदा होता है। उन्होने कहा कि चुनाव आयोग को पार्टी ने इन सभी पहलुओं से दस्तावेजी साक्ष्य के साथ अवगत कराया है और उन्हे आयोग पर पूरा भरोसा है। निश्चित रूप से आयोग का निर्णय उनके पक्ष में ही आएगा।

श्री अली ने औरंगाबाद में पार्टी द्वारा आर्शीवाद यात्रा के लिए की गई तैयारी पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि यहां के कार्यकर्ता पार्टी के साथ हुए धोखे से बेहद आक्रोशित है। उन्हे उम्मीद है कि इस यात्रा में औरंगाबाद से कार्यकर्ताओं की भारी भागीदारी होगी। प्रेसवार्ता में पार्टी के जिलाध्यक्ष अनूप ठाकुर, विस चुनाव में ओबरा से पार्टी के प्रत्याशी रहे डॉ. प्रकाश चंद्रा, नबीनगर से पार्टी प्रत्याशी रहे बारूण के उप प्रमुख विजय यादव, रफीगंज से पार्टी प्रत्याशी रहे पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।