मधुबनी(गोपाल कुमार)। कोरोना संक्रमण एवं आदर्श आचार संहिता के बीच इस वर्ष शारदीय नवरात्र मनाया जाएगा। मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों के खुटौना, लौकही, लदनिया, बाबूबरही, फुलपरास, राजनगर, हरलाखी, बेनीपट्टी, बिस्फी सहित कई दर्जन से अधिक गांव में दुर्गा पूजा का तैयारी अंतिम चरण में है। ऐसा पहली बार होगा कि श्रद्धालु मास्क एवं सोशल डिस्टेंस में मा भगवती की पूजा अर्चना कर सकेंगे।
दुर्गा पूजा समिति द्वारा सरकार के गाइडलाइन के तहत पूजा की तैयारी कर रही है। मंदिरों में रंग – रोगन का कार्य अंतिम चरण में है. कई जगहों पर पूर्व से ही स्थापित मा भगवती की प्राण प्रतिष्ठा की गई है। दुर्गापूजा समिति खुटौना के अध्यक्ष राजेश कुमार साह, महासचिव प्रमोद कुमार मंडल एवं दुर्गा पूजा समिति के सदस्य संभू सिन्हा, अरविंद नायक, रामवृक्ष यादव, गणेश कुमार, मुकुंद कुमार, दीपक, भास्कर, कमलेश कुमार, जोगिंदर यादव ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी किए गाइडलाइन को फॉलो करते हुए दुर्गा पूजा की तैयारी की जा रही है।
मंदिर परिसर में इस बार मिला एवं किसी प्रकार की संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। मंदिर एवं पंडाल के अंदर श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जिला भी लगाया जाएगा ताकि एक एक श्रद्धालु सुरक्षित एवं स्वास्थ्य रहकर मा भगवती का दर्शन के सके।वहीं मंदिर परिसर को सनेटाइज के साथ श्रद्धालुओं को हाथ धोने के लिए सनेटाइजर की व्यवस्था एवं साथ ही साथ मास्क की भी व्यवस्था की जा रही है।