बारुण(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। अभाविप की बारुण नगर इकाई द्वारा स्थानीय थाना भवन में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कोरोना महामारी से बचाव के लिए दिन रात एक कर लगातार मेहनत करने वाले प्रखंड विकास पदाधिकारी आशुतोष कुमार, अंचलाधिकारी बसंत कुमार राय, थानाध्यक्ष राजकुमार, एसआई अरविंद कुमार चैहान, चिकित्सा प्रभारी डॉ. धमेंद्र कुमार, चिकित्सा प्रबंधक मनीष कुमार, लेखापाल प्रवीण कुमार, पत्रकार राजू कुमार, मयंक शास्त्री एवं सौरभ रंजन को पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए अभाविप के वरीय कार्यकर्ता संजीत कुमार ने कहा कि प्रशासनिक पदाधिकरी हों, चाहे स्वास्थ्य से संबंधित पदाधिकरी एवं कर्मी या लोकतंत्र के चैथे स्तंभ मीडियाकर्मी हों, सभी ने वैश्विक महामारी के दौरान अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया और दिन रात मेहनत कर प्रखंडवासियों को खतरनाक महामारी से बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हर किसी ने बिना डरे, बिना छुट्टी लिए दिन रात ड्यूटी की है। लोगो को जागरूक करने का कार्य किया है। इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। बारुण प्रखंड सहित जिले में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या अब न के बराबर है। इस मौके पर नगर अध्यक्ष रंजन किंशु, नगर मंत्री विकास कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार, पूर्व मंत्री अनीश पांडेय, मीडिया प्रभारी अभिमन्यु पांडेय, छात्रा प्रमुख अंजली पांडेय, एसएफडी प्रमुख मुकेश कुमार उपस्थित रहे।