औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कोरोना महामारी के कारण बिहार सरकार ने पंचायत चुनाव नहीं होने के कारण परामर्शी समिति बनाने का निर्णय किया है जो ऐतिहासिक एवं स्वागत योग्य है।
परामर्शी समिति में मुखिया, सरपंच ,प्रमुख व जिला परिषद अध्यक्ष को परामर्शी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया ।वहीं सभी वार्ड सदस्य, पंच ,पंचायत समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य को परामर्शी समिति का सदस्य नियुक्त किया गया ।इसके साथ ही सांसद विधायक भी परामर्शी समिति के सदस्य होंगे ।
पूर्व जिला अध्यक्ष ने इसे लोकतांत्रिक संरचना को संरक्षण देने वाला निर्णय के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी तथा पंचायती राज मंत्री सम्राट चैधरी को बधाई देते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में स्थानीय निकाय लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ-साथ गांव गरीब किसानों के विकास के लिए समर्पित होगा क्योंकि परामर्शी समितियों के कर्तव्य अधिकार और दायित्व को यथावत बनाए रखा गया है।