औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में 45 वर्ष से ऊपर की आयु वर्ग के लोगों के लिए कोविड-19 टीकाकरण की प्रक्रिया लगातार जारी है।
जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा गांव गांव में घूम कर लोगों को टीका लगवाने हेतु जागरूक किया जा रहा है। साथ ही टीका एक्सप्रेस के माध्यम से भी 45़ आयु वर्ग के लोगों को टीका दिया जा रहा है।
1 से 7 जून तक पिछले एक सप्ताह में औरंगाबाद जिले में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के कुल 9878 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है। इस तरह कोविड-19 टीकाकरण की प्रतिशत उपलब्धि में औरंगाबाद जिले का पूरे बिहार में आठवां स्थान प्राप्त हुआ है।