राजद नेता ने लगाया सरकार पर खुद को नक्सली घोषित करने का आरोप

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। राजद के वरीय नेता श्याम सुंदर ने सरकार पर उन्हे नक्सली घोषित करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा कि बंदेया थाने को नक्सल की फैक्ट्री और गोह पोखरा पिंड(खाता नंबर-1138, प्लाॅट नंबर-2691) पर हो रहे अवैध कब्जा का विरोध कर के कौन सा गुनाह किया हूँ? आखिर मेरी कौन सी गतिविधि को चूभ रही है, जिसकी वजह से पुलिस मेरा फोटो सुरक्षित रख रही है। मेरे मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर ले रखी है। मेरे सोशल साइट की माॅनिटरिंग कर रही है। यह मेरे निजता के अधिकार का हनन, मानवीय मूल्यों का उल्लंघन, संविधान में मिले जीने की आजादी पर हमला है। बता दूं कि औरंगाबाद जिले के गोह स्थित सरकारी पोखरा पिंड पर हो रहे अवैध कब्जा के खिलाफ पिछले वर्ष से आंदोलित हूं।

अंचल अधिकारी, गोह के रिपोर्ट के अनुसार अवैध कब्जाधारियों में पूर्व विधायक डा. रणविजय कुमार भी शामिल हैं। पिछले वर्ष 10 जनवरी से गोह पोखरा पिंड पर अवैध कब्जा के खिलाफ आंदोलन शुरू किया। 15 दिनों के अंदर 24 जनवरी को ही बिहार सरकार के खुफिया विभाग की ओर से चिट्ठी निकाली गयी। पत्र में बताया गया कि मैं माओवादियों के बुद्धिजीवी मंच का सदस्य हूं। तब से अबतक मुझे संदिग्ध माओवादी माना जा रहा है। श्याम सुंदर ने आगे कहा कि मुझे आशंका है कि माओवादी बताने वाली पुलिस मुझे जेल में डाल देगी या फिर पुलिस-अपराधी गठजोड़ मेरी हत्या करवा देगी।