अम्बा(औरंगाबाद)(मनोज पांडेय)। कुटुम्बा प्रखंड के परता पंचायत के वार्ड संख्या-6 नावाडीह के जन वितरण प्रणाली के विक्रेता रमापति प्रजापति की मनमानी के खिलाफ एक राशनकार्ड धारक परिवार मंगलवार से अपने घर में ही बेमियादी भूख हड़ताल पर बैठ गया है। कार्डधारी परिवार के मुखिया गुलाम सरवर उर्फ मुन्ना और उसकी पत्नी शबाना परवीन का आरोप है कि डीलर कम राशन-किरासन देने और निर्धारित दर से अधिक कीमत वसूलने का काम करता है।
इतना तक कि डीलर द्वारा रजिस्टर पर दस्तखत करा कर राशन भी कम दिया जाता है। इसी का विरोध करने पर डीलर, उसके पुत्र बिरजू प्रजापति एवं अन्य परिजनो ने उसके साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली गलौज करते हुए लाठी से मारने के लिए दौड़ा। किसी तरह अपनी जान बचा कर भागे। डीलर ने यहां तक कह दिया कि तुम्हें जहां जाना हैं- जाओं, जिससे शिकायत करनी हैं करो मुझ पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
आरोप है कि डीलर पहले भी कई राशन कार्डधारियों के साथ मनमानी कर चुका है। पूर्व में भी संबंधित अधिकारियों से डीलर की शिकायत की गयी है। संवाद प्रेषण तक बेमियादी भूख हड़ताल को समाप्त कराने को लेकर किसी तरह की सरकारी पहल नही हुई है।