औरंगाबाद(लाईव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। साहित्य, कला व संस्कृति की संवाहक संस्था ‘साहित्यकुंज‘ द्वारा 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाइन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया है।
संस्था के प्रधान महासचिव अरविन्द अकेला ने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन देश की जानी मानी कवियित्री डॉ. अलका पाण्डेय(मुम्बई) करेंगी जबकि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री सीमेन्ट, औरंगाबाद के महाप्रबंधक ज्ञानेन्द्र मोहन खरे, विशिष्ट अतिथि वरीय शिक्षाविद एवं महिला चरखा समिति की अध्यक्षा डॉ. मृदुला प्रकाश व वरीय पर्यावरणविद अमिताभ सिंह होंगे। कवि सम्मेलन की अध्यक्षता वरीय पत्रकार प्रभात वर्मा करेंगे जबकि संचालन वरीय कवि नागेन्द्र दूबे केशरी व धनंजय जयपुरी, करेंगे।
वही आगत कवियों-कवियित्रियों का स्वागत वरिष्ठ साहित्यकार अरविन्द अकेला करेंगे। श्री अकेला ने बताया कि सरस्वती वन्दना से कवि सम्मेलन के शुरुआत करने की जिम्मेवारी रायबरेली की कवियित्री गीता पांडेय ‘अपराजिता‘ को दी गयी है। वरीय शिक्षक राम राय सूत्रधार की भूमिका में रहेंगे। इसके अलावा देश के विभिन्न जगहों से कवि एवं कवयित्री पर्यावरण से संबंधित कविताओं का काव्यपाठ कर वातावरण को काव्यमय बनायेंगे।