रंगदारी वसूली के लिए आयुष चिकित्सक पर हमला करने वाले दो अपराधी गिरफ्तार, हथियार बरामद

औरंगाबाद(लाईव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के आयुष चिकित्सक राम उदय कुमार पर 4 मई को फायरिंग कर 5 लाख की रंगदारी मांगे जाने के मामले में पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में गया जिले के टेकारी थाना के मऊ ओपी के खेन बिगहा के सुक्ता टोला निवासी मुकेश कुमार और गोह थाना के नेयामतपुर निवासी सुब्बालाल यादव शामिल है। इनके पास से एक देशी कट्टा एवं दो जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामलें में गोह पुलिस भादवि की धारा 504, 506, 447 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या-87/21 दर्ज कर मामले का अनुसंधान कर रही थी। मामलें में वैज्ञानिक अनुसंधान एवं तकनीकी माध्यम से आसूचना संकलन करते हुएघटना में शामिल दोनो अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। दोनो अपराधियों ने पुलिस के समक्ष ओबरा, रफीगंज एवं पौथु थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठा मालिकों से रंगदारी मांगे जाने की बात स्वीकार की है। इसके पर्याप्त साक्ष्य भी मिले है।