नबीनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। नबीनगर के टंडवा में पुनपुन नदी पर बना पुल की हालत खराब है। पुल की ढलाई में छड़ दिख रहे है और इस वक्त पुल पर बारिश का भी पानी जमा है। ऐसे में देखरेख के अभाव में पुल की हालत दिन प्रतिदिन और जर्जर हो रही है।
टंडवा के निवासी पंचायत समिति सदस्य राजेष अग्रवाल बताते है कि यह पुल झारखंड से बिहार कसे जोड़ता है। तथा 50 50 गांव के लोगों का प्रखंड कार्यालय तथा बाजार आने जाने का रास्ता है इस स्कूल इस रास्ते से लोग वाहनों से झारखंड होकर छत्तीसगढ़ तक जाते है। प्रसिद्ध धर्मस्थल मां भगवती गजना स्थान जाने का भी यही रास्ता है। इसके बावजूद संबंधित विभाग के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दे रहे है।