रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज विद्युत अवर प्रमंडल के सहायक विद्युत अभियंता सूर्य प्रकाश सिंह ने नकली रसीद रखकर धोखाधड़ी करने के आरोप में एक नकली जेई को पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया। नकली जेई आदित्य कुमार हसपुरा थाना के हबसपुर गांव का निवासी है।
इस मामले में सहायक विद्युतअभियन्ता ने नकली जेई के विरुद्ध सरकारी दस्तावेज की नकली प्रति रखने, धोखाधड़ी एवं ठगी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी हेतु आवेदन थाना को दिया है। आवेदन में सहायक विद्युत अभियंता ने कहा है कि महाराजगंज गली स्थित संजय कुमार के आटा चक्की मिल जिसका उपभोक्ता संख्या आरएफजे-3504 है, को उक्त व्यक्ति से अपने आप को साऊथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लिमिटेड का कनीय विद्युत अभियंता बताकर 3743 रुपये का रसीद दिया।
शक होने पर संजय ने विभाग को फोन किया। सूचना मिलतें ही वे एवं सारिणी पुरुष दीपक कुमार भारती घटनास्थल पर पहुंचे और पुलिस को फोन किया। वहां पर नकली जेई मौजूद था। उसे पकड़ कर पुलिस को सुपुर्द किया। उसके पास से काटा हुआ नकली रसीद जिसपर 3743 रूपया अंकित था तथा विभाग का लगभग 96 सादा रसीद बरामद हुआ है।