औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने गुरुवार को मदनपुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी में केंद्र पर उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। इस मौके पर मदनपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा औरंगाबाद शहर के डीआरसीसी में चल रहे टीकाकरण अभियान की जांच की गई। विदित हो कि औरंगाबाद जिले में लोगों के बीच कोविड 19 के टीका को लेकर काफी उत्साह है। जिलाधिकारी ने आम जनों से अपील की है कि अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं।