दाउदनगर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष संजय मेहता ने प्रधानमंत्री राहत कोष से औरंगाबाद सदर अस्पताल को मिले चार वेंटिलेटर को सुचारु रुप से चालू कराने के लिए डीएम सौरभ जोरवाल और सिविल सर्जन डाॅ. अकरम अली को धन्यवाद दिया है।
कहा कि अब औरंगाबाद की जनता कुछ हद तक राहत की सांस ले सकती है। उन्होने कहा कि डीएम ने वेंटिलेटर तो चालू करा दिया हैं लेकिन इसके सफल संचालन के लिए डॉक्टर एवं स्टाफ नर्स की कमी आड़े आ रही है। इसे लेकर श्री मेहता ने जिले के प्रभारी मंत्री जनक राम से बात की और मामले से उन्हे अवगत कराया।
साथ ही उन्होने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से भी बात कर आग्रह किया कि वेंटिलेटर को संचालित करने के लिए स्टाफ नर्स एवं चिकित्सकों की कमी को दूर करने का तत्काल प्रयास हो ताकि सदर अस्पताल में यह व्यवस्था सुचारू ढंग से काम कर सके।