बिहार में 24 घंटे में मिले 11407 कोरोना पॉजिटिव, राज्य में एक लाख से अधिक एक्टिव मरीज

पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में 11,407 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई। इस दौरान राज्य में 72 हजार 658 सैम्पल की कोरोना जांच की गई। राज्य में कोरोना का संक्रमण दर 15.69 फीसदी रहा। जबकि एक दिन पूर्व 89,393 सैम्पल जांच में 13,534 नए कोरोना संक्रमित मिले थे जबकि संक्रमण की दर 15.13 फीसदी रही थी। 24 घंटे पहले तक राज्य में कोरोना के कुल 1,09,945 सक्रिय मरीज थे।

पटना सहित छह ज़िलों में 500 से अधिक नए संक्रमित मिले

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को राज्य में पटना सहित छह ज़िलों में कोरोना के पांच सौ से अधिक नए संक्रमित मिले। पटना में सर्वाधिक 2028 नए संक्रमित मिले। जबकि वैशाली में 1035, गया में 662, मुजफ्फरपुर में 653, पश्चिमी चंपारण में 549 और बेगूसराय में 510 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।

22 ज़िलों में 100 से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले

विभाग के अनुसार राज्य के 22 जिलों में एक सौ से अधिक नए कोरोना संक्रमित मिले। अररिया में 211, औरंगाबाद में 356, भागलपुर में 378, दरभंगा में 139, पूर्वी चंपारण में 148, गोपालगंज में 294, जहानाबाद में 149, कटिहार में 198, खगड़िया में 116, मधेपुरा में 155, मधुबनी में 157, मुंगेर में 175, नालंदा में 346, नवादा में 124, पूर्णिया में 286, रोहतास में 130, सहरसा में 499, सारण में 361, सीतामढ़ी में 129, सीवान में 304 और सुपौल में 297 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई।