नई दिल्ली(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव तीन साल बाद जमानत मिलने के बाद जेल से बाहर आ गए हैं। उन्हें दिल्ली एम्स से डिस्चार्ज कर दिया गया है। वे अपनी बेटी मीसा भारती के घर शिफ्ट हो गए हैं। हालांकि लालू की सेहत को देखते हुए उन्हें कुछ दिनों के लिए डॉक्टरों की निगरानी में रखा जाएगा।
अस्पताल से शुक्रवार को डिस्चार्ज किए गए लालू को झारखंड हाईकोर्ट ने 17 अप्रैल को जमानत प्रदान की थी। कोरोना संक्रमण की वजह से वे 12 दिन की देरी से रिहा हुए हैं। 17 अप्रैल को जस्टिस अपरेश कुमार सिंह ने लालू की जमानत पर फैसला सुनाया था। इसके बाद आरजेडी प्रमुख के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया था।
इन शर्तों पर मिली है अदालत से जमानत
लालू यादव को जमानत देते हुए कोर्ट ने कुछ शर्ते रखी हैं। जमानत अवधि के दौरान आरजेडी नेता अपना मोबाइल नंबर चेंज नहीं करेंगे। वे अपने घर का पता भी नहीं बदलेंगे। इसके अलावा उनका पासपोर्ट कोर्ट के पास रहेगा और वे बिना अनुमति देश से बाहर नहीं जा सकते हैं।
बेटी के घर हुए शिफ्ट
लालू यादव के बिगड़ते स्वास्थ्य की वजह से उनका एम्स अस्पताल में इलाज चल रहा था। अब उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वे अपनी बेटी मीसा भारती के घर पर शिफ्ट हो गए हैं।