औरंगाबाद में NH-139 पर स्कॉर्पियो से आये अपराधी, हथियार के बल अल्टो कार लूट हो गए फरार

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले के NH-139 पर स्कॉर्पियो से आए अपराधी अल्टो कार लूट कर फरार हो गए। मामला ओबरा थाना के नारायणपुर बभंडीहा गांव के बीच एनएच-139 पर मंगलवार रात की है। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो पर सवार तीन की संख्या में अपराधियों ने खुदवां थाना क्षेत्र के नहरोडिहरी निवासी पवन कुमार सिंह की ऑल्टो कार लूट ली। घटना की सूचना मिलते ही एसपी सुधीर कुमार पोरिका पहुंचे और जानकारी ली।

वाहन मालिक ने बताया कि मंगलवार को वे अपने पूरे परिवार के साथ कैमूर के मुंडेश्वरी मंदिर से दर्शन कर रात्रि में घर वापस आ रहे थे। उसी दौरान बारूण से एक गाड़ी लगातार पीछा कर रही थी। जब भी देखा तो यह गाड़ी पीछे ही आ रही थी। नारायणपुर बभंडिहा गांव के बीच पहुंचा तो बेटे को पानी पिलाने के लिए गाड़ी को धीमा कर दिया। उसी समय एकाएक सामने से ओवरटेक करते हुए अपराधियों ने गाड़ी के सामने लगा दिया।

अपराधियों ने मुंह ढंका था। लुटेरे नजदीक आए और शीशा खोलने के लिए कहा। जब उन्होंने शीशा खोला तो अपराधियों ने पिस्टल सटा दिया और गाड़ी का दरवाजा खोलने को कहा। उन्हें बाहर निकाल कर स्कॉर्पियो गाड़ी से दूसरे अपराधी उतरे और उन्हें पिछली सीट पर बिठा दिया। उनके हाथ बांध कर आंख पर पट्टी बांध दी गई और श्रीगोरिया रोड में ले जाकर उतार दिया। मोबाइल, पत्नी के सोने की चेन, पांच हजार नगद और अल्टो कार लेकर दाउदनगर की ओर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि नजदीकी गांव लाल बिगहा में आकर एक परिचित व्यक्ति गांधी जी को सारी घटना की जानकारी दी। उसके बाद कुछ मित्रों को फोन किया तो वे लोग पहुंचे और इस घटना की जानकारी ओबरा थाना को देना चाहा लेकिन उनसे संपर्क नहीं हुआ। तत्काल इसकी सूचना औरंगाबाद के एसपी सुधीर पोरिका को दी गई। उसके बाद मौके पर पहुंचकर एसपी ने सारी घटना की जानकारी ली है।

सूचना पर ओबरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी, खुदवां थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिन्हा, दाउदनगर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार गौतम ने पहुंचकर मामले की जानकारी ली। घटना के संबंध में पीड़ित ने एक लिखित आवेदन दिया है। घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।