पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। बिहार में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार को एकबार फिर रिकॉर्ड 8690 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। शनिवार को बिहार में 7890 नए संक्रमितों की पहचान की गई थी। राज्य में इसके साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 44,700 हो गयी। पिछले 24 घंटे में राज्य में 3480 संक्रमित मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हो गए, जबकि 27 संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गयी। राज्य में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 85.67 फीसदी रही। एक दिन में राज्य में 1 लाख 604 सैम्पल की कोरोना जांच की गई।
पटना सहित पांच जिलो में तीन सौ से अधिक संक्रमित
राज्य के पांच जिलों में तीन सौ से अधिक कोरोना संक्रमित मिले। इनमे पटना में सर्वाधिक 2290 नए संक्रमितों की पहचान की गई। औरंगाबाद में 353, भागलपुर में 376, सारण में 383 और गया में 753 नए संक्रमितों की पहचान की गई। वहीं, कुल 24 जिलों में सौ से अधिक संक्रमित मिले। बेगूसराय में 237, भोजपुर में 130, बक्सर में 204, पूर्वी चंपारण में 246, सहरसा में 219, समस्तीपुर में 128, सीवान में 248, जहानाबाद में 197, कटिहार में 148, खगड़िया में 106, मधुबनी में 117, मुंगेर में 230, मुजफ्फरपुर में 235, नालंदा में 167, नवादा में 122, पूर्णिया में 198, रोहतास में 184, वैशाली में 171 और पशिचमी चंपारण में 237 संक्रमितों की पहचान की गई।
अब तक 3 लाख 24 हजार 117 संक्रमितों की हुई है पहचान
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में अब तक 3 लाख 24 हजार 117 संक्रमितों की पहचान की गई है। इनमें अब तक 2 लाख 77 हजार 667 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि अबतक 1749 कोरोना संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है।