औरंगाबाद में पहली बार कोरोना विस्फोट, मिले 353 मरीज

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। औरंगाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के दौरान पहली बार कोरोना भयावह स्थिति में सामने आया है। जिले में पहली बार 353 लोग एक दिन में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। कोरोना की दूसरी लहर में औरंगाबाद जिले में लगातार कोरोना संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामले सामने आ रहे हैं।

जिला प्रशासन की ओर से बताया गया कि शुक्रवार को औरंगाबाद जिले में Covid 19 की टेस्टिंग के पश्चात कुल 353 व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। औरंगाबाद में अभी कुल एक्टिव केसेस की संख्या 1134 हो गई है। इनमें से 233 लोगों की रिपोर्ट रैपिड एंटीजन किट के माध्यम से एवं 32 लोगों की रिपोर्ट ट्रूनेट मशीन द्वारा आज प्राप्त की गई है। इस तरह आज कुल पॉजिटिव केसेस की संख्या 265 है। इसके अतिरिक्त 88 पॉजिटिव केस ऐसे हैं जो पिछले 04 दिनों की आरटीपीसीआर की रिपोर्ट आने पर आज प्राप्त हुए हैं।

राज्य सरकार के आंकडों के मुताबिक जिले में कोरोना से अभी तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी सप्ताह एक ही दिन तीन लाेगों की कोरोना से मौत हुई है।