मधुबनी(गोपाल कुमार)। मधुबनी जिले के लौकहा विधानसभा के विधायक भारत भूषण मंडल, निजी सचिव इस्लाम रायिम और राजद नेता मिंटू शहजादा ने मंगलवार को खुटौना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में जाकर कोविड टिके की पहली खुराक ली। मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी बारी आने पर टीका आवश्य लेना चाहिए। इससे महामारी से बचाव होगा।
टीका लगने के बाद विधायक श्री मंडल ने देश को मिली 3 वैक्सिन के लिए वैज्ञानिक को धन्यवाद दिया। श्री मंडल ने कहा कि जब तक कोरोना टीकाकरण का काम पूरा नहीं हो जाता तब तक लोगो को बचकर रहना चाहिए। सरकार के गाइडलाइन का पालन करते हुए मास्क का प्रयोग एवम सामाजिक दूरी का पालन करना जरूरी है।
श्री मंडल ने कहा कि ” टीका शक्तिमान नही है आप मास्क पहनना बंद नही कर सकते और सिर्फ इसलिए घूम नहीं सकते। क्योंकि आपको एक वैक्सीन का शॉट मिला है। लेकिन अगर आप टीका लगवाते है, तो कोविड – 19 का खतरा अतित में चला जायेगा।