विद्युत दर में वृद्धि के प्रस्ताव की सीपीआई ने जलाई प्रतियां, राज्य सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

पटना (लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की पटना शहर इकाई ने बिहार सरकार द्वारा की गई बिजली दर वृद्धि के प्रस्ताव की प्रति पटना के रामवतार शास्त्री चौक (राजेन्द्र नगर) के निकट जलायी। प्रतियां जलाने के समय सीपीआई के कार्यकर्ता नारा लगा रहे थे बिजली विद्युत दर वृद्धि वापस लो, देश के सभी राज्यों में एक समान बिजली दर लागू करो।

इस कार्यक्रम का नेतृत्व पार्टी के बांकीपुर अंचल सचिव सह पटना शहर संयोजक जितेन्द्र कुमार एवं दिघा अंचल सचिव प्रमोद नन्दन ने किया। कार्यक्रम स्थल पर एक सभा पटना साहिब अंचल सचिव सह पटना शहर संयोजक देवरतन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई।

सम्बोधित करते हुए पार्टी के जिला सचिव रामलाला सिंह, छात्र नेता सुशील उमाराज, पार्टी के वरिष्ठ नेता रामदेव सिंह चन्द्रवंशी, पूर्व पार्षद मोहन प्रसाद, सुशीला देवी ने बिहार सरकार द्वारा बार बार बिजली दर बढोतरी किये जाने की निति का विरोध किया और दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग की। इस विरोध कार्यक्रम में सुरेन्द्र कुमार, मो. कैसर, युवा नेता विपिन कुमार, मजदुर नेता अनन्त शर्मा, मो कैसर, मनोज महतो सहित अन्य लोग शामिल थे।