औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। वैशाख के महीने में ही पड़ रही जेठ सी गर्मी के बीच हीट स्ट्रोक से होने वाली बीमारियों की भयावहता से निपटने को लेकर औरंगाबाद के जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में शनिवार को रफीगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में गर्म हवाएं, लू पर प्राथमिक उपचार, गंभीर स्थिति से निपटने के लिए माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया।
माॅक ड्रिल में जिला आपदा शाखा के सलाहकार मणिकांत कुमार, रफीगंज के प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, पीएचसी प्रबंधक एवं डॉक्टर, पारामेडिकल स्टाफ आदि ने भाग लिया।