औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद में एक बार फिर से कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां एक सप्ताह के अंदर 76 कोरोना संक्रमित मिलने से सनसनी फैल गई है।
कोरोना विस्फोट के बावजूद सदर अस्पताल में कोविड-19 प्रोटोकाॅल के अनुपालन पर कोई जोर नही है। कोरोना जांच घर या ओपीडी चाहे कोविड-19 वार्ड, सभी जगह लोगों की भीड़ दिख रही है। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ रही हैं। इतना कुछ होने पर भी स्वास्थ्य विभाग मौन है।
हद यह है कि 10 दिनों तक एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिले थे लेकिन जांच की संख्या बढ़ते हीएक सप्ताह के अंदर 76 कोरोना संक्रमित मरीज मिल गये। वर्तमान में जिले में कुल 83 पॉजिटिव केस है।
सदर अस्पताल के डीआईओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि 6 दिनों में लगभग 9 हजार से अधिक लोगों की कोरोना जांच की जा चुकी है, जिसमे 83 केस जिले में पॉजिटिव है। इसके असर को देखते हुए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग द्वारा तेजी से करोना वैक्सीनेशन किया जा रहा है। लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क पहनने की लगातार अपील की जा रही है।