बागवानी विकास समिति की बैठक में सुगंधीय पौधों की खेती को बढ़ावा देने पर हुई चर्चा

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। औरंगाबाद के प्रभारी जिलाधिकारी सह उप विकास आयुक्त अंशुल कुमार ने अपने कार्यालय कक्ष में जिला बागवानी विकास समिति की बैठक की।

बैठक में सुगंधीय पौधों की खेती के क्षेत्र विस्तार पर विचार विमर्श किया गया। इसकी मार्केटिंग एवं इससे ज्यादा से ज्यादा किसानों को जोड़ने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में निर्देश दिया गया कि कृषि विज्ञान केंद्र के सहयोग से प्रक्षेत्र दिवस का आयोजन किया जाय एवं वहा अधिक से अधिक किसानों को बताया जाय कि एरोमेटिक पौधों की खेती कैसे की जाती है एवं इससे क्या लाभ है।

उद्यान विभाग के सहायक निदेशक जितेंद्र कुमार ने बताया कि जिला उद्यान कार्यालय को वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 60 हेक्टेयर का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सुगंधीय पौधों की खेती के लिए कृषकों को प्रति हेक्टेयर 20000 का अनुदान दिया जायेगा। बैठक में वरीय कृषि वैज्ञानिक, डॉ नित्यानंद, एलडीएम, जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।