औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा द्वारा पप्पु सिंह निषाद को जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के अध्यक्ष पद पर पुनः दूसरी बार मनोनीत किये जाने पर पार्टी की औरंगाबाद जिला इकाई ने हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त की है।
जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह, पूर्व विधायक रेणु देवी, पूर्व जिप अध्यक्ष पंकज पासवान, सासाराम लोकसभा के प्रभारी प्रभात रंजन उर्फ दीपक सिंह, सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह, जदयू नेता तेजेन्द्र कुमार सिंह, सदर प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष अजिताभ कुमार उर्फ रिंकू सिंह, जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष ऊंकार नाथ सिंह, जदयू नेता सत्येंद्र सिंह चंद्रवंशी, रामकृष्ण कुमार उर्फ नन्हकू पांडेय, मुकेश कुमार सिंह, डाॅ. प्रकाश वर्मा, बलिन्द्र प्रसाद, वीरेंद्र मेहता, विजय कुमार मेहता, सहकारिता प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष पियुष रंजन कुमार, जहिर अहसन आजाद, अधिवक्ता मो. ईरशाद अहमद एवं मुमताज अहमद जुगनू ने पप्पु सिंह निषाद के मनोनयन पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामचंद्र प्रसाद सिंह तथा राज्यसभा सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह को धन्यवाद दिया है।
जदयू नेताओं ने कहा कि पप्पु सिंह निषाद पार्टी संगठन के लिए समर्पित रहकर सहकारिता के क्षेत्र से जुड़े लोगों को सांगठनिक संरचना में हिस्सा बनाकर पार्टी के आधार को मजबूत करने का जो काम किया है। इसके लिए उन्हें पार्टी ने दुबारा अध्यक्ष बनाकर सम्मानित करने का कार्य किया है।