तीन घरों में लगी आग, हजारों की संपति राख

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज ब्यूरो)। गोह के उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर गांव में गुरुवार की शाम अचानक आग लगने से एक गरीब का आशियाना जलकर राख हो गया। आग बुझाने के क्रम में एक युवक के पैर झुलस गए, जिसका इलाज किया जा रहा है। अगलगी की घटना में हजारों का नुकसान हुआ है।

पीड़ित परिवार ने उपहारा पुलिस के साथ ही प्रशासन को आवेदन देकर अगलगी की जानकारी दी है। बताया जाता है कि हमीदनगर निवासी इस्लाम आलम के घर में अचानक आग लग गई। अगलगी में घर में रखें अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए। आग बुझाने के क्रम में इस्लाम आलम के पुत्र हुसैन मियां के दोनों पैर झुलस गए, जिसका इलाज पीएचसी में किया जा रहा है।

आग की लपटे इतनी भयावह थी कि आग ने मो. मुस्तकीम कौशर के घर को भी आगोश में ले लिया। लोगों के पहुंचते-पहुंचते घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। वही आग ने पास के रविंद्र दुबे के मकान को भी आगोश में ले लिया जहां पीड़ित परिवार का हजारों का नुकसान हुआ है। सूचना मिलते ही समाजसेवी महेंद्र प्रसाद एवं भाजपा उपहारा मंडल महामंत्री सतेंद्र शर्मा ने पीड़ित परिवार को आश्वासन देते हुए सरकारी सहायता दिलवाने की बात कही।