एआईएसएफ का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन संपन्न
55 सदस्यीय राज्य परिषद एवं 23 सदस्यीय कार्यकारिणी गठित
पटना(लाइव इंडिया न्यूज18 ब्यूरो)। देश के पहले छात्र संगठन ऑल इण्डिया स्टूडेन्ट्स फेडरेशन (AISF) का 32वां बिहार राज्य सम्मेलन संपन्न हुआ। तीन दिवसीय सम्मेलन के अंतिम दिन 55 सदस्यीय राज्य परिषद,23 सदस्यीय राज्य कार्यकारिणी गठित की गई। सम्मेलन में सर्वसम्मति से अमीन हमज़ा को राज्य अध्यक्ष, रंजीत पंडित को राज्य सचिव, भाग्य भारती एवं रजनीकांत कुमार को राज्य उपाध्यक्ष, राहुल कुमार यादव एवं जन्मेजय कुमार को राज्य सह सचिव और गरूण प्रियम को राज्य कोषाध्यक्ष चुना गया।
सम्मेलन में शिक्षा-स्वास्थ्य एवं रोजगार के सवालों को लेकर राज्यव्यापी चरणबद्व आंदोलन आंदोलन छेड़ने का आह्वान किया गया। आगामी 8 अप्रैल को असेम्बली बम कांड दिवस पर शिक्षा-स्वास्थ्य एवं रोजगार के हालात को लेकर जिला समाहरणालयों पर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में 32 जिलों के 279 प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान रंजीत पंडित,सबीना खातून, जन्मेजय कुमार एवं किशोर कुमार की चार सदस्यीय अध्यक्षमंडली ने संयुक्त रूप से अध्यक्षता की।
गौरतलब है कि 19 मार्च से शुरू तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन के पहले दिन सीवान के गांधी मैदान में जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार एवं कन्नन गोपीनाथन ने संबोधित किया था। वहीं गौशाला रोड स्थित मौलाना मजहरुल हक सभागार, कांग्रेस भवन में सम्मेलन हुआ।
सम्मेलन में समान स्कूल प्रणाली लागू करने, शिक्षा के बाजारीकरण पर रोक लगाने, न्यूनतम 180 दिन नियमित क्लास चलाने, पूरे बिहार में छात्रों की संख्या के अनुरूप इंटर-स्नातक एवं पीजी की सीट बढ़ाने, हर वर्ष सभी विश्वविद्यालयों में लोकतांत्रिक तरीके से छात्र संघ चुनाव कराने, जीडीपी का 6 फीसदी शिक्षा पर खर्च करने सहित दो दर्जन प्रस्ताव पारित किए गए।