औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। कांग्रेस पार्टी के सदस्यों ने पांच राज्यो मेें कोरोना संक्रमण में बढो़तरी पर काफी चिंता जाहिर की है। चिंतित कांग्रेसियों ने शुक्रवार को शहर में कोरोना जागरूकता अभियान चलाया।
शहर के दुकानदारों से अपील किया कि मास्क का प्रयोग करे एवं शारीरिक दूरी बना कर रहे। ग्राहकों से भी शारीरिक दूरी का पालन कराएं। बताया कि जिले मे कोरोना पॉजिटिव मरीज के बाद भी लोग बिना मास्क लगाए बाजार में घूम रहे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए यह सब का पालन करना बहुत जरूरी है। प्रतिदिन औरंगाबाद बाजार में भीड़ लगी रह रही है।
पुलिस एवं अन्य अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। कहा जाए तो सरकार द्वारा जारी निर्देशों का अनुपालन कराने में पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रहा है। लोग बेपरवाह होकर बिना मास्क लगाए लोग घुम रहे हैं। इस दौरान मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, गोपाल कुमार, आनंद कुमार, मो. जुल्फेकार, राहुल कुमार, रंजन कुमार, दीपक कुमार, मो. अनवर आसलम, मो. जहीर, संतोष, मो. इरशाद, मुन्ना बजरंगी, मो. फैयाज, मो. सरताज, रंजय एवं मो. इरफान खान सहित अन्य उपस्थित रहे।