रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई।
बैठक में प्रभारी ने कोविड-19 का टीका बेहिचक लेने की सलाह देते हुए कहा कि वैसे मरीज को जो ब्लड शुगर, बीपी आदि का ईलाज करवा रहा है, उन्हे आवश्यक रूप से कोविड-19 का टीका पहले लेना चाहिए। उन्होने बैठक में मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी रितेश कुमार सिंह और नपं के कार्यपालक पदाधिकारी सिंधु कमल से अपने अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने का आग्रह किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक ललन प्रसाद, वरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक निर्भय कुमार सिंह, संजय अंबेडकर, विजय विश्वकर्मा, विकास मित्र अमित कुमार, अखिलेश कुमार, लैब सुपरवाइजर सैयद नदीम अख्तर, लैब टेक्नीशियन धर्मेंद्र कुमार के साथ कई लोग मौजूद रहे।