रफीगंज(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना का टीका लगाने को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया।
इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि भारत मे ही नही पूरे विश्व में भारत का कोरोना वैक्सीन लगाया जा रहा है। इसका कोई साइड इफेक्ट नहीं है। कहा कि रफीगंज ही नहीं पूरे औरंगाबाद जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जा रहा है। घर परिवार समाज व देश हित के लिए सभी को कोरोना का टीका लेना चाहिए।
कहा कि भारत के वैज्ञानिकों ने काफी मेहनत कर सुरक्षित कोरोना वैक्सीन बनाया है। 45 वर्ष के ज्यादा उम्र वाले लोग भी कोरोना वैक्सीन का टीका लगा रहे है। कोरोना वैक्सीन रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध है। इस मौके पर प्रभारी डाॅ. अरविंद कुमार सिंह, लैब सुपरवाइजर सैयद नदीम अख्तर, महामंत्री शशी कुमार सिंह, एएनएम राधा कुमारी, चुन्नू शर्मा, प्रांशु सिंह के साथ अन्य लोग उपस्थित रहे।