गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। वितीय साक्षरता मिशन के तहत गोह के रुकुंदी एवं गोपालपुर गांव में सर्व सेवा संस्थान एवं आदित्य बिरला कैपिटल के संयुक्त तत्वावधान में जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान संस्था के प्रबंधक रजनी भूषण ने कहा कि जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रखंड के सभी पंचायतों में चलाया जा रहा है। वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी जा रही है जिसमें आमदनी, बचत, निवेश, व्यय, बीमा सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं कोरोना महामारी पर विशेष प्रकाश डाला गया। वही संस्था के मुख्य प्रशिक्षक बिकास कुमार ने बताया कि स्वच्छता अभियान राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा चलाया जा रहा है।
जागरूकता के तहत एक महत्वकांक्षी योजना, आयुष्मान योजना, कन्या उत्थान बीमा, कृषि योजना पर विशेष चर्चा की गई। प्रशिक्षण में प्रखंड समन्वयक विनय कुमार निराला, सूर्यदेव सिंह, राम आशीष चंद्रवंशी, मनीष कुमार, चंदन कुमार, वालकेश्वर सेन, रिंकी कुमारी, मीना देवी, इंदु देवी, बिगनी देवी के अलावा ग्राम संगठन जीविका समूह सहित दर्जनों ग्रामीण उपस्थित थे। इधर दधपी पंचायत के गोपालपुर गांव में जागरूकता प्रशिक्षण अभियान चलाया गया, जिसमें विभिन्न गांव की लगभग 100 महिलाओं ने भाग लिया।