गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह प्रखंड सभागार गोह के प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समितियों की बैठक सह प्रशिक्षण और उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन खुशबू कुमारी, प्रखंड प्रमुख, डाॅ. मनोज कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी पद्म जयश्री, किशोर न्याय परिषद के सदस्य अरुण कुमार सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रवीण कुमार, सदस्य विजय कुमार पांडेय ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में विषम परिस्थिति में रह रहे बालकों को चिन्हित कर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित यथा-समेकित बाल संरक्षण योजना, समेकित बाल विकास योजना, परवरिश योजना, स्पाॅनशरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि का लाभ दिलाना एवं उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़़ना है। कार्यक्रम में समिति के सह अध्यक्ष डाॅ. मनोज कुमार एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने कहा कि हम सभी लोगों का दायित्व है कि वैसे बालकों जो स्कूल नहीं जा रहे है, अनाथ एवं बेसहारा, बाल श्रमिक आदि को चिन्हित कर उनके परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ कर उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोडने का प्रयत्न करना होगा ताकि बच्चे का भविष्य बेहतर हो सके।
समिति की अध्यक्ष खुशबू कुमारी एवं प्रखंड प्रमुख ने सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए बच्चों के सर्वांगिण विकास हेतु सभी को एकजुट होकर कार्य करने पर बल दिया। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार ने किया। इस अवसर पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने समेकित बाल संरक्षण योजना, कन्या उत्थान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बाल संरक्षण पदाधिकारी ने परवरिश योजना, स्पाॅनशरशिप योजना, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, विधि-सह-परिवीक्षा अधिकारी दीपक कुमार सिन्हा, ने पोक्सों एक्ट, चाईल्डलाईन तथा बाल संरक्षण समितियों के कार्य एवं उद्देश्य, किशोर न्याय परिषद के सदस्य अरुण कुमार ने किशोर न्याय परिषद के कार्य एवं दायित्व तथा विजय कुमार पांडेय ने बाल कल्याण संमिति के कार्य एवं दायित्व तथा किशोर न्याय अधिनियम, 2015 के बारे में संक्षिप्त जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रखंड के मुखियागण, सरपंचगण, पंचायत समिति सदस्यगण, सभी विभागों के प्रखंड एवं पंचायत स्तरीय पदाधिकारी, कर्मीगण, स्वयंसेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण एवं अन्य गणमान्य तथा बुद्धिजीवी उपस्थित थे।