औरंगाबाद में 13 मार्च को बारिश की संभावना

औरंगाबाद(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गर्मी का मौसम शुरु हो जाने के बीच मौसम में बदलाव के आसार है। 13 मार्च को बेमौसम की बारिश भी हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 13 से 14 मार्च के बीच औरंगाबाद जिले के तापमान में गिरावट आएगी।

आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे। 13 मार्च को मेघ गर्जन के साथ 2 से 3 एमएम की हल्की बारिश होने की संभावना है। कृषि विज्ञान केन्द्र, सिरिस के मौसम वैज्ञानिकों ने सलाह दी है कि मौसम के बदलाव के लिहाज से किसान अभी फसलों पर किसी प्रकार की दवा का छिड़काव करने से पहले एवं सिंचाई में सावधानी बरते।

अभी मसूर एवं सरसों की फसल के तैयार होने का समय है। इसलिए जिन किसानों मसूर एवं एवं सरसों के फसल की कटाई कर ली है, वे कटी हुई फसल की मंडाई कर अनाज को सुरक्षित भंडारण समय रहते कर ले। अभी तैयार फसल की कटाई नही करे। खेत मे नमी बनाए रखने के लिए अभी सिचाई के लिए सावधानी बरते। अगर खेत मे नमी में कमी भी है, तो थोड़ा इंतजार करे। यदि खेत में बिल्कुल ही नमी नही है, तो खेत मे हल्की सिचाई करें।