विशेष नामांकन अभियान को ले विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक संपन्न

गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। गोह के जैतिया स्थित राजकीय उर्दू मध्य विद्यालय में विशेष नामांकन अभियान को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति की बैठक हुई।

बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रवींद्र पासवान ने की। बैठक में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने सदस्यों को जानकारी दिया कि 20 मार्च तक सरकार ने सभी बच्चों को पोषक क्षेत्र के विद्यालयों में नामांकन सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। सदस्यों ने नामांकन के लिए शिक्षको को डोर टू डोर जाने की सलाह दी। साथ ही समुदाय को इस विशेष अभियान में सहयोग करने का निर्णय लिया गया।

समाजसेवी सह शिक्षाविद दिलीप कुमार ने कहा कि सभी लोग इस विशेष अभियान में सहयोग करें और नामांकन की प्रक्रिया में पूरी तरह से पारदर्शिता बरते। तभी यह अभियान सफल होगा। हर अभिभावक को चाहिए कि बच्चों को पूरी सफाई एवं लगन के साथ विद्यालय समय पर भेजें। साथ ही शिक्षकों से समय का अनुपालन करने का आग्रह किया। इस मौके पर जसीम अहमद, फरहत बानो, बसंती कुमारी, रेहाना खातून, मोजमा खातून, गुलाम असरफ, तालीम मरकज के स्वयंसेवक मो. आबिद, मो. असगर सहित जीविका समूह से जुड़ी महिलाएं एवं अभिभावक उपस्थित थे। सदस्यों ने विद्यालय की व्यवस्था दुरुस्त करने की भी बात कही।