भाजपा के ओबरा व कारा मंडल की संयुक्त बैठक में हुई पंचायत चुनाव पर चर्चा

ओबरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। भाजपा के ओबरा एवं कारा मंडल की एक संयुक्त बैठक पंचायत चुनाव को लेकर संपन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता ओबरा मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार उर्फ पप्पू अग्रवाल ने की। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि ओबरा विधानसभा के प्रभारी सह जिला मंत्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा, युवा मोर्चा के महामंत्री चंदन कुमार, जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या-14 के प्रभारी जितेंद्र शर्मा, क्षेत्र संख्या-15 के प्रभारी जितेंद्र पांडेय एवं क्षेत्र संख्या-16 के प्रभारी रविंद्र शर्मा मौजूद रहे। बैठक में वक्ताओं ने जिला से लेकर बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने, नये लोगो को संगठन में जोड़ने, और हर घर के हर व्यक्ति को अपना परिवार समझकर उनके साथ जुड़ाव रखने पर बल दिया ताकि प्रत्येक परिवार का पार्टी के प्रति उत्साह के साथ जुड़ाव बन सके। बैठक में पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक पार्टी कार्यकर्ताओं से बायोडाटा मांगा गया। इसकी सूची जिला कार्यालय को भेजी जाएगी और वही से पार्टी के उम्मीदवार तय किए जाएंगे। पार्टी के कार्यकर्ता चयनित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में भरपूर मदद करेंगे।

बैठक में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने एक साथ भोजन ग्रहण कर आपसी सहमति, भाईचारा एकरुपता, एक सोच-विचार और एकजुटता का परिचय दिया। अगली बैठक 20 मार्च को ओबरा मंडल के चैरसिया भवन में निर्धारित की गई। बैठक में शक्ति केंद्र के प्रत्येक कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहना सुनिश्चित किया गया। कहा गया कि पार्टी जिला परिषद और मुखिया पद के लिए उम्मीदवार उतारेगी। उम्मीदवारो की जीत सुनिश्चित करने का मार्ग भी प्रशस्त करेगी। बैठक में कारा मंडल अध्यक्ष केदार सिंह, ओबरा मंडल महामंत्री राहुल कुमार पांडेय, शिवनारायण प्रसाद सोनी, उपाध्यक्ष विनोद नाग, वशिष्ठमुनि पांडेय, युगल किशोर पांडेय, मनोज पांडेय, पंचायती राज के अध्यक्ष अशोक शर्मा, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष विजय शर्मा, अशोक कुमार अग्रवाल, पूर्व जिला मंत्री विजय प्रसाद निराला, विकास कुमार, उज्जवल सिंह, रिशु, सुबोध कुमार, राजेश कुमार, मंडल कोषाध्यक्ष संजय मालाकार, व्यवसायिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बिंदेश्वर प्रसाद गुप्ता, भाजपा एकल महिला मोर्चा के सभी सदस्य और सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।