ग्रामीणों को मिली सार्वजनिक शौचालय की चाभी

हसपुरा(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। हसपुरा प्रखंड के ईटवां व टाल गांव में स्वच्छ भारत मिशन के तहत महादलित परिवारों को सामुदायिक शौचालय की चाभी सौंपी गयी।

प्रमुख संजय मंडल के नेतृत्व में लाभुकों के बीच जागरूकता अभियान चला कर शौचालय की उपयोगिता पर प्रकाश डाला गया। इस मौके बीडीओ अमरेश कुमार, स्वच्छता कोर्डिनेटर भूपेन्द्र कुमार, पूर्व जिला पार्षद सत्येन्द्र चैधरी, समाजसेवी विजय कुशवाहा, सीएलटीएस मुन्ना चैधरी एवं उपेन्द्र कुमार ने कहा कि ईटवां गांव के महादलित टोले में स्वच्छता मिशन के तहत छः सेट शौचालय बनाया गया है। तीन महिला व तीन पुरूष के लिए अलग अलग शौचालय बनाया गया है। इसका उपयोग महादलित टोला के ग्रामीण करेंगे। यह शौचालय सामूहिक रूप से प्रयोग के लिए बनाया गया है।

फीता काटकर उद्घाटन करने के बाद लाभुकों को संबोधित करते हुए बीडीओ अमरेश कुमार व प्रमुख संजय मंडल ने कहा कि शौचालय का उपयोग करें। अब यह आपकी संपति है। इसके सफाई व सुरक्षा का ख्याल आपको रखना है। शौचालय घर के इज्जत का प्रमाण है। शौचालय की चाभी मिलने पर निरमा देवी, हीरामणि देवी, मुन्नी देवी, धनेश्वरी देवी, लालो कुवंर, मधेश्वर राम, कामता राम, नागेश्वर राम, दिनानाथ राम, जितेन्द्र राम, करमु राम सहित अन्य लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा की अब हमारे घर की बहु-बेटियां शर्मसार नहीं होगी। सरकार ने हमारी इज्जत बढ़ाने का काम किया है। वहीं टाल गांव के सूर्य मंदिर के समीप बनाये गए सामुदायिक शौचालय का उद्घाटन मुखिया नीलम कुमारी, उपमुखिया प्रतिनिधि दिनेश सिंह व वार्ड सदस्य नवल राजवंशी ने संयुक्त रूप से किया और ग्रामीणों को चाभी सौंपा। इस मौके पर दर्जनों लोग उपस्थित थे।