मदनपुर(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। मदनपुर प्रखंड में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर शनिवार को ब्लॉक टास्क फोर्स की बैठक की गई।
बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. सत्यनारायण प्रसाद ने की। उन्होंने कहा कि इस महत्वपूर्ण दिवस को हमलोग विशेष टीकाकरण दिवस के रूप में मनाएंगे। कोविड-19 का वैक्सीनेशन करायेंगे। बैठक में डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. देवाशीष मजूमदार ने कार्यक्रम को क्रियान्वित करने की कार्य योजना बताई। इसके तहत 60 वर्ष से ऊपर के उम्र के सभी नागरिकों को उनके आधार कार्ड से सत्यापित कर टीका दिया जाएगा।
45 वर्ष से ऊपर का कोई व्यक्ति यदि किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है, तो डॉक्टर के सर्टिफिकेट के बाद ही उसको भी टीका दिया जाएगा। डॉ. मजूमदार ने टीकाकरण स्थल और ओपीडी का भी दौरा किया। बैठक में बीएचएम नेहा सिंहा, केयर के प्रखंड प्रबंधक धीरेन्द्र सिंह गर्ग, यूनिसेफ के बीएमसी दीपक सिंहा, डब्ल्यूएचओ के प्रकाश सिंह और बीसीएम ओम प्रकाश गुप्ता मौजूद थे।