गोह(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज 18 ब्यूरो)। बिहार सरकार ने सहकारिता विभाग नेे बकायेदारों को ब्याज माफी का तोहफा देने के साथ ही लोन वसूली अभियान चलाया है।
इसी के तहत गोह प्रखंड में सहकारिता बैंक ने वसूली अभियान चलाया। अभियान में लोन चुकाने वाले कई कर्जदारों को ऋण मुक्त किया गया। हसामपुर पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी ने बताया कि हसामपुर पंचायत के गमहारी गांव में कॉपरेटिव बैंक द्वारा लोन वसूली अभियान चलाया गया। इस दौरान बैंक के मैनेजर विशाल कुमार व कैशियर राघव शर्मा ने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि तीन श्रेणी की ब्याज माफी योजना में 1997 के बकायेदारों को ब्याज से पूरी छूट दी गई है। मूलधन जमा करने पर ही कर्ज से मुक्त कर दिया जाएगा। इसी तरह 1997 से 31 मार्च 2012 तक के बकायेदारों को मूलधन के बराबर ब्याज देने पर शेष ब्याज से मुक्त कर दिया जाएगा। 2012 से 2017 तक के वितरित फसली ऋण में 50 फीसद की छूट दी जाएगी। इस छुट योजना का लाभ लेते हुए तिलेश्वर शर्मा, नरेश शर्मा, राजेश शर्मा ने अपना ऋण चुकता कर अन्य लोगों को कर्ज से रिहा होने को लेकर प्रेरित भी किया। जागरुकता सह लोन वसूली कार्यक्रम का नेतृत्व हसामपुर पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार विद्यार्थी व धर्मेश कुमार ने किया। ऋण वसूली के दौरान लगभग 30 हजार की वसूली की गई। कई किसान स्वेच्छा से बैंक पहुंचकर ब्याज माफी योजना का लाभ उठा सकते है।