पेंशन व सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का स्वीकृति पत्र लाभुकों के घर पर पहुंचाने की हुई व्यवस्था

देव(औरंगाबाद)(लाइव इंडिया न्यूज़ 18 ) सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत देव प्रखंड में पेंशन एवं सामाजिक सुरक्षा की अन्य योजनाओं की स्वीकृति पत्र की प्रति लाभुकों को घर पर पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। पूर्व में आरटीपीएस सेवा के 6 घटकों के तहत विकलांग पेंशन, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, निःशक्तता पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना, लक्ष्मी बाई पेंशन योजना एवं सामाजिक सुरक्षा की अन्य योजनाओं यथा कुष्ठ कल्याण योजना में प्रदत्त स्वीकृति पत्र को लाभुकों को प्रखंड मुख्यालय आकर प्राप्त करना पड़ता था जिससे उन्हे काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। प्रखंड स्तरीय सामाजिक सुरक्षा कोषांग की पहल पर अब देव प्रखंड में इन सभी सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की स्वीकृति हो जाने पर हार्ड कॉपी में निकाल कर विधिवत वितरण पंजी के साथ लाभुकों के घर तक पहुंचाने का कार्य प्रखंड स्तर पर गठित दल द्वारा कराया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी देव अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि देव प्रखंड में लगभग 10 हजार लाभार्थियों के घर प्रखंड स्तरीय सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा विकास मित्रों की सहायता से वितरण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह कार्य प्रखंड स्तर पर दलालों व बिचैलियों को खत्म करने का मुहिम है। इसके तहत सभी लाभार्थियों को निःशुल्क उनके घर पर स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देव प्रखंड में अब तक विकलांग पेंशन धारियों को लगभग सारे प्रमाण पत्र उपलब्ध कराये जा चुके हैं। साथ में विभिन्न विभागों मंे जन शिकायत रजिस्टर का भी संधारण किया गया है। किसी भी प्रकार के आवेदन की उक्त पंजी पर इंट्री करा कर मामलों की जांच कर इसकी सूचना दूरभाष के माध्यम से अथवा लाभार्थी के घर पर पहुंचाया जा रहा है। प्रखंड स्तरीय जन शिकायत कोषांग का लक्ष्य है कि मामलों का निपटारा प्रखंड स्तर पर ही हो जाए एवं लोक शिकायत के मामले ज्यादा संख्या में न बढ़े। इसका परिणाम यह है कि आज की तारीख तक अनुमंडल लोक शिकायत से लेकर जिला लोक शिकायत में प्रखंड देव के मामले शून्य हैं।